बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

जब ट्रेन दुर्घटना से लाखों लोगों की जान बचाने, स्वयं साई बाबा के श्यामसुंदर घोड़े को आना पड़ा #sai

 क्या हुआ जब ट्रेन दुर्घटना से लाखों लोगों की जान बचाने स्वयं साईं बाबा के सवारी श्यामसुंदर घोड़ा दौड़े चले आए, फिर जो हुआ उसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए,

 ओम साईं राम नमस्कार दोस्तों  आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है.

 दोस्तों आज हम आपको साईं बाबा के सवारी श्याम सुंदर घोड़े की एक ऐसी सच्ची घटना आपको सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप के पसीने छूट जाएंगे दोस्तों यह आंखों देखी सच्ची घटना हमारे साथ साझा की है बिहार के रहने वाले कमल सिंह की और बताया कि कैसे स्वयं श्याम सुंदर घोड़े ने अपने लाखों भक्तों की जान बचाई, वो दोस्तों चलिए जानते हैं, आखिर इस दिन ऐसा क्या हुआ जब साईं बाबा के श्यामसुंदर थोड़ा को आना पड़ा रेल दुर्घटना से लाखों लोगों की जान बचाने दोस्तों मेरा नाम कमल सिंह है और मैं बिहार के एक छोटे से गांव में रहता हूं बिहार के सभी जनसंख्या से तो आप सभी अच्छे से वाकिफ है यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेन में सफर करते हैं और यहां पर लोगों की ट्रेन में तालाब भी बहुत सावधान रहती है उस दिन ट्रेन हादसे में अगर साईं बाबा के श्याम सुंदर घोड़े ने मेरी जान बचाई होती तो पता नहीं कितने लोगों की जान चली जाती थी हादसा बिहार में हुआ था दरअसल तब की है जब मैं उसी ट्रेन में छपरा की तरफ जा रहा था उस ट्रेन में मेरे साथ बैठे हुए लोगों को जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि इतना बड़ा हादसा होने वाला है और ना ही मुझे इस बात की थोड़ी सी भी भर भी मुझे नहीं थी ट्रेन अपनी रफ्तार चल रही थी और हम सब सफर का आनंद उठा रहे थे समय थोड़ा गुजरने के बाद कुछ ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हम सब सह जाते हैं और हम सब सफर का आनंद उठा रहे थे समय बीतता गया और कुछ समय बाद हमारे साथ ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हम सब सहन जाते हैं उस समय जब मानसी से सहरसा की तरफ भागती नदी के पूर्व तूफानी रफ्तार से चल रही थी तभी किसी को अंदाजा नहीं होता यह रफ्तार एकदम से रुकने वाली है उस दिनों जी में का मौसम था और जबरदस्त बारिश हो रही थी पट्टियों पर फिसलन थी और आप मशीनरी भी अपनी जुबान पर थी पूल के आगे का रास्ता एक झील का रूप ले चुका था और और अगर ट्रेन आगे जाती तो ट्रेन जेल की चपेट में आकर बुरी तरीके से टूट जाता यह बहुत बड़े हादसे का रूप ले लेता लेकिन जब ट्रेन अचानक रुकी और हम सबको मालूम पड़ा कि हम सब बहुत बड़े हादसे से बच गया जब हमारा सामना एक बुरे सत्य होता है सच सुनकर हम सभी सह जाते हैं उस समय वहां पर एक ऐसा चमत्कार वजह से हम सभी सुनकर दंग रह जाते हैं ड्राइवर उस फूल को क्रॉस करने वाला था एक तभी उस फूल पर दूर पर ही खड़ा एक घोड़ा नजर आया कि देखकर ड्राइवर सोचता है कि अगर चलती हुई ट्रेन से थोड़ा टकराता है तो शायद गाड़ी पटरी से उतर सकती है बहुत बड़ा हादसा हो सकता है यहां तक कि हजारों लोगों की जान भी जा सकती है यह देखकर ड्राइवर बिना कुछ सोचे-समझे इमरजेंसी ब्रेक मार दी ड्राइवर के ब्रेक मारने के बाद घोड़े की जान भी बच जाती है और बहुत खौफनाक फ्लेक्सीड ब्लुटूथ देर बाद ड्राईवर को जब पता चला कि आगे तरफ का रास्ता एक झील का रूप ले चुका है और ट्रेन के आगे जाने के बाद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था तब ड्राइवर होने की तरफ देखता है और सोचता है कि अगर यह घोड़ा बीच में नहीं आया होता तो मैं ट्रेन नहीं रोकता है वह बहुत बड़ा हादसा होता दोस्तों यह ड्राइवर ने घटना हम सबको बताई और हम सब यह सभी बातें सुनकर उस घोड़े को धन्यवाद करने लग जाते हैं कहते हैं ना ऊपर वाले साईं बाबा का हाथ हम सब पर रहता है और वह हमारी मदद किसी भी रूप में आकर अभी भी कहीं भी करते हैं उस दिन भी साईं बाबा नहीं गढ़ श्याम सुंदर घोड़ा को हम सभी की जान बचाने के लिए भेजा था यह बहुत बड़ा चमत्कार था और आज भी मुझे याद है और हमेशा मेरी जिंदगी भर याद रहेगा मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा यह सभी कोई काल्पनिक कथा नहीं थी ना ही कल्पना यह एक सत्य था जिस चमत्कार को हम आपको बताएं और इस चमत्कार का साक्षी केवल एक ही नहीं बल्कि और उसमें बैठे हजारों लोग भी हैं जिन्होंने उस समय यह सब पीछे अपनी आंखों से देखा था और कानों से सुना था यह एक सत्य घटना है अगर आपको यह खास वीडियो यह खास जानकारी पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब जरुर कीजिएगा हम लेंगे और नहीं खास वीडियो में तब तक के लिए बने रहिए बहुत-बहुत धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...