बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

जब हजार फुट ऊंची पहाड़ी से नीचे गिरी बस फिर कैसे बचे यात्री खुद देख कर हैरान हो जाओगे #miracles

 कि जब हजार फुट ऊंची पहाड़ियों से घिरी एक बर,

 उसके बाद जो हुआ सभी का दिल बैठ गया. आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे एक खास रहस्यमई चमत्कार आप देख रहे हैं साईं जीवन माला YouTube चैनल,

 जाको राखे सांइयां मार सके ना कोय. अर्थात जिसके साथ साईं हैं, उसका कूर कार और कोई भी कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता ऐसी ही एक खास कहानी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो हमें भेजी है कश्मीर में रहने वाले एक पंडित रतन कुमार जी ने रतनजी कश्मीर के निवासी हैं ,जिनकी आयु इस समय 81 वर्ष है रतनजी लंबे समय से साईं बाबा के उपासक हैं ,वे प्रतिदिन नियमबद्ध तरीके से साईं बाबा की पूजा अर्चना किया करते हैं रतन जी अपने बच्चे और पौत्र-पौत्रियों के साथ रहते हैं, उनके परिवार में सभी साईं बाबा के प्रति सच्ची अच्छा और आस्था रखते हैं, दोस्तों सब कुछ सुखमय रूप से व्यतीत हो रहा था,

 इसी वर्ग उनके और उनकी परिवार की इच्छा हुई कि वह अपने परिवार के साथ साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी धाम को जाएं उन्होंने अपने घर में सभी के साथ मिलकर योजना बनाई तब मिलाकर उनके घर में 25 से 30 लोग थे सभी ने मिलकर एक छोटी बस का इंतजाम किया और 5 जुलाई को यात्रा के लिए निकल गए सभी लोग साईं बाबा की भक्ति में रम करें साईं बाबा के भजन और गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे बड़ा ही भक्तिपूर्ण माहौल बना हुआ था परंतु आगे जो संकट आने वाला था उससे सभी अनजान थे कुछ ऐसा होने वाला था कि किसी ने सोचा भी नहीं था 10 से 12 घंटे का सफर पूर्ण करने के बाद रतन कुमार जी अपने पूरे परिवार के साथ शिरडी साईं बाबा के दरबार में पहुंच गए.

 सभी लोगों ने मिलकर साईं बाबा के बहुत ही अच्छे से दर्शन किए और दर्शन करने के बाद सभी वापस अपने घर की ओर निकल पड़े वापस आते समय रतन कुमार भी की बस एक ऊंची चट्टान पर चल रही थी उसी समय बस खराब होकर बंद हो गई ड्राइवर की लाख कोशिश के बाद भी बस चालू नहीं हो रही थी बस ऊंची चढ़ाई से नीचे की तरफ लुढ़कने लगी ड्राइवर पीछे जाकर बस को ब्रेक लगा रहा था लेकिन ब्रेड भी काम नहीं कर रहे थे और पीछे खाई को देखकर रतन कुमार जी और उनकी सभी परिवार के लोग काफी ही भयभीत हो गए जब ड्राइवर के द्वारा बस को लाख कोशिश करने के बाद भी रोका जा नहीं सका नवरत्न कुमार जी ने शिरडी के साईं बाबा को याद करके बोला हे साईं बाबा मुझे अपने प्राणों की कोई फ़िक्र नहीं पर मेरे पौत्र-पौत्री और अपने छोटे-छोटे बच्चों की रक्षा कीजिए वरना अनर्थ हो जाएगा उसके बाद हुआ उसे देखकर सभी के होश उड़ गए तेज रफ्तार से खाई में व्यक्ति बस अचानक से रास्ते में ऐसे सूख गई जैसे किसी ने बीच में उन्हें पकड़ लिया हो ड्राइवर चिल्ला कर कहने लगा मैंने तो ब्रेक लगाएं ही नहीं पर यह बस कैसे रुक गई,

 किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर यह क्या हुआ कैसे हुआ परंतु रतन कुमार जी समझ गए थे कि जो प्रार्थना उन्होंने साईं बाबा से कि है साईं बाबा ने उनकी सुन ली है और उन सभी के प्राणों की रक्षा की है वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था परंतु सत्य तो यही था रतन कुमार जी का साईं बाबा पर पूर्ण विश्वास और साईं बाबा से की गई प्रार्थना के कारण साईं बाबा ने उनकी सुन ली और अपने भक्तों के प्राणों की रक्षा की भक्तों आपका क्या विचार है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और साथ ही कमेंट बॉक्स में जय साईं राम अवश्य ही लिखें वी अच्छी लगी हो तो लाइक करें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मिलेंगे अगली बार एक नई खास वीडियो के साथ तब तक के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...