शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

जब आसमान से भगवान साईं ने दिए दर्शन आप भी देखें चमत्कारी दर्शन #miracles #sai #shirdi #youtube #mant

 हो साईं नाथ  

कहते हैं ना हो उदास तू

 मेरे लाल 

मैं तेरे साथ हूं

 सामने नहीं मैं

 तेरे आस-पास हूं 

अपनी पलकों को बंद कर और

 दिल से याद कर

 मैं कहीं और नहीं बल्कि 

तेरे विश्वास में हूं 

ओम साईं राम दोस्तों

 दोस्तों यह पंक्तियां कुछ चंद पंक्तियां नहीं है बल्कि यह एक अटूट आस्था है, धर्म से संबंधित हर समय यह सवाल पूछा जाता है कि क्या आपने किसी भगवान को देखा है, या आपने साईं बाबा को महसूस किया है, और अक्सर कई लोग इसका हिचकिचाते हुए जवाब देते हैं,

 हां हमने तो भगवान को देखा है हमने तो साईं बाबा को कई बार महसूस किया ,है, और अक्सर सामने वाला यह बात सुनकर हंस कर चला जाता होगा लेकिन दोस्तों इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सच में यही कहेंगे कि हां मैंने सच में साईं नाथ को देखा है, जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना आज अपने आंखों से देखेंगे भगवान श्री साईंनाथ को और दोस्तों यह कोई बनी-बनाई बातें नहीं है, बल्कि यह हकीकत है कि आखिर कैसे भगवान श्री साईनाथ ने अपना स्वयं का अस्तित्व दिखाया कैसे साईं नाथ ने अपना अस्तित्व दिखाया, कैसे नास्तिकों को साईं बाबा ने बना दिया आज तक इस वीडियो को देखने के बाद जो भी साइनाथ को नहीं मानता या उनके सिवाय किसी अन्य भगवानों को भी नहीं मानता,



वह भी भगवान के चमत्कार को देखकर आज उनके समीप नतमस्तक हो जाएगा क्योंकि दोस्तों यह कोई मामूली वीडियो नहीं है, इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे साक्षात साईं बाबा ने कलयुग में अपने दर्शन देकर सभी भक्तों को हैरान होने पर मजबूर कर दिया और दोस्तों मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस वीडियो को आप देखने के बाद बार-बार देखेंगे लेकिन इस वीडियो को दिखाने से पहले हम चाहते हैं कि आप सच्ची श्रद्धा के साथ एक अ ओम साईं राम का कमेंट जरूर करें,

 ताकि आपकी आत्मा की भी परमात्मा से मिलन हो सके दोस्तों जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं यह वीडियो मध्य प्रदेश के भोजपुर गांव की है ,भोजपुर के उस रात की है जब मौसम का मिजाज कुछ ज्यादा ही खुशनुमा था आसमान अपनी मस्ती में झूम रहा था शीतल और ठंडी ठंडी हवाएं चल रही थी और पूरा आसमान भिन्न-भिन्न रंगों से रंग चुका था तभी अचानक न जाने किस कार वाले ने अपना मोबाइल निकाला और कैमरा चालू कर आसमान की तरफ रूख कर दिया शायद यह उनकी किस्मत में लिखा था कि वह आज साक्षात साईं बाबा के दर्शन करने जा रहा था आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे मौसम अंधेरा और बिल्कुल शांत सा हो गया है लेकिन तभी अचानक बिजली बहुत ही जोर से धड़कने लग जाती है और उसी बिजली में दिखाई देती है,

 वहीं बाबा किया प्रवीण व्यक्ति को मानने पर मजबूर कर देती है कि हां इस दुनिया में ऐसी शक्ति भी है जो हम सबको अपनी आंखों से देख रही है यह सिर्फ किस्से-कहानियों में नहीं की हकीकत में है जिसे हमने भगवान का नाम लिया है दोस्तों आप एक बार इस वीडियो को और देखिए और आप देख सकते हैं कि कैसे जब उस कार वाले ने मोबाइल को ऊपर किया तो शायद उसकी किस्मत में ही लिखा था यह आज उनको साक्षात दर्शन देने वाले हैं शिर्डी के साईं कभी अचानक बहुत तेज बिजली कड़कती है और उसी बिजली में एक समय के लिए साक्षात श्री साईनाथ केवल एक सेकेंड के लिए दिखाई देते हैं दोस्तों आप इसे इत्तेफाक समझे या भगवान का चमत्कार यह आप ही जानेंगे किंतु साइना के सभी भक्त तो इस विडियो को देखकर इसे केवल साईं नाथ का चमत्कार मानते हैं क्योंकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह बिल्कुल कि मुमकिन नहीं हैं कि कभी बिजली भी खूब बहु साईं बाबा की आकृति कैसे बना सकती है,



न से देखा होगा कि जब बिजली या आसमान में कड़कती है कब वह एकदम टेढ़ी-मेढ़ी आकृति लेने लग जाती है लेकिन आखिर कैसे संभव है कि आखिर पूरी बिजली सुबाहु साईं बाबा की जैसे आकृति बना डाले वीडियो में साफ-साफ हमें दिखाई दे रहा है कैसे स्वयं साइना बैठी हुई मुद्रा में आपको दिख रहे होंगे वह तो मैं यह आशा करता हूं कि इस वीडियो को देखने के बाद साईं बाबा की शक्तियों पर यकीन हो चुका होगा आप इस वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं यह भी आप कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखिएगा ,

वैसे किसी ने सच ही कहा है कि कण-कण में साईं बाबा आपका ही निवास है हर भक्त के लिए आप और आप हर भक्त के लिए हाथ है ,

दोस्तों आपको अगर यह वीडियो अच्छी लगी हो तो इस वीडियो को लाइक एंड शेयर अवश्य कीजियेगा,

 हम मिलते हैं एक और नहीं खास वीडियो के साथ तब तक के लिए दिल से कहिए

 जय साईनाथ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...