बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

जब खंबे के बिजली से बचाने आए साई बाबा फिर जो हुआ उसे देखकर सभी लोग हो गए दंग #sacchightna #sai #mira

 में अधिक खर्च चीकू लगा बिजली का तेज झटका वेल साईं बाबा का हुआ एक ऐसा चमत्कार जिसे देखकर आसपास खड़े सभी लोग हो गए हैं राम नमस्कार दोस्तों हमारे YouTube चैनल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है साईं बाबा ने अपने द्वारकामाई में भक्तों से कहा था कि कण-कण में भगवान का वास है मनुष्य पशु-पक्षी पेड़-पौधे हवा पानी हर जीव-जंतु में प्रभु का वास है बस देखने वाले का भाव दृढ़ और आस्था प्रबल होना चाहिए साथ में उसके अंदर श्रद्धा और भक्ति का भाव भी जरूर होना चाहिए आज हम आपको एक सच्चे भक्तों की सच्ची श्रद्धा की एक सच्ची घटना आपको सुनाने जा रहे हैं ही वर्षों की बात है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में नाम का एक भक्त रहा करता था जो कि चटाई बनाने वाले कारखाने में चटाई बनाने का काम करता में काफी समय से साईं बाबा की भक्ति में लगा रहता था अरविंद के परिवार में उसकी पत्नी उसका एक 12 साल का पुत्र था जिसका नाम था आशु अरविंद बचपन से ही अपने बच्चे को एक अच्छी शिक्षा प्रदान किया करता के साथ ही वह अपने बच्चे को साईं बाबा के चमत्कार के किस्से हर समय सुनाया करता था आंसू को भी साईं बाबा की कहानी किस्से बहुत ही खुश कर देते थे वह अरविंद के जीवन में जब भी कोई समस्या आती तो वह सिर्फ और सिर्फ साईं बाबा की शरण में जाता सब कुछ सुखमय व्यतीत हो रहा था तब एक दिन रविंद्र को कारखाने जाने में विलंब हो गया तो वह घर से बिना भोजन किए ही कारखाने चला गया जिसके कारण उसकी पत्नी ने अपने पति के लिए अपने बेटे आंसुओं के हाथों खाने का डिब्बा भेजा आशु घूमते-घूमते अपने पिताजी के लिए जज्बा लेकर जा रहा था दूसरी तरफ अरविंद भी खाने से घर की तरफ जल्दी से निकल रहा था बीच मार्ग में पहुंचकर अरविंद ने अपने बेटे को अपनी तरफ आते हुए देखा परंतु फिर जो हुआ उसे देख कर कोई भी यकीन नहीं कर पाया लेकिन बीच दूर में आशु ने अपने पिता को नहीं देखा आगे दूर में बिजली के खंबे से टूटी हुई तार बीच सड़क में लटक रही थी आशु बिजली की तार की तरफ बढ़ा और खेल-खेल में उसने उस बिजली के तारों को पकड़ लिया था और को पकड़ते ही उसे तेज बिजली का करंट लगा और आंसुओं तार से चिपक कर रह गया यह देखकर अरविंद अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके पास दौड़ा और तार को छुड़ाने के लिए कोई लकड़ी ढूंढने लगा जल्द ही वहां बहुत सारे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई किसी को भी आशु को उस बिजली के तार से दूर करने का कोई भी मार्ग नहीं दिख रहा था व अरविंद ने साईं बाबा से अपने पुत्र के प्राणों की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी भीड़ को चीरता हुआ एक कुत्ता पर छलांग मारते हुए आया और अपनी छलांग से उसने तार को पकड़कर खींच दिया और सड़क के दूसरे किनारे की तरफ गिर गया आंसुओं की हाथ से तो तार का करंट हट गया पर करंट के कारण आशु का हाथ जल गया और उसकी जान बच गई और ना जाने कैसे इतने तेज करंट से वहां कुत्ता भी बच गया यह देखकर वहां पर खड़े सभी लोग हैरान हो गए श्याम को समझ आ गया कि यह खुद साईं बाबा ने ही इस कुत्ते को भेजा है उसके बच्चे की प्राण की रक्षा करने के लिए भक्तों कर आप सभी को हमारी यह खास जानकारी एक खास वीडियो अच्छी लगी हो तो इस वीडियो को लाइक करें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मिलेंगे एक बार एक नई खास वीडियो के साथ तब तक के लिए बहुत-बहुत धन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...