कि जब महिला के पति के प्राणों की रक्षा के लिए साईं बाबा को खुद आना पड़ा फिर जो हुआ उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे नमस्कार दोस्तों हमारे YouTube चैनल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों अगर आप भी साईं भक्त है इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरुर देखिएगा इस वीडियो को देखने के बाद आप की आस्था साईं बाबा के प्रति कई गुना अधिक बढ़ने वाली है कुछ समय पहले उत्तराखंड के एक छोटे से जंगली गांव में एक महिला और उसके पति रहा करते थे वह अपनी रोजी-रोटी के लिए रोज जंगल में जाकर लकड़ी इकट्ठा करते थे वह दोनों की आस्था साईं बाबा के प्रति अटूट थी वह पति-पत्नी हर रोज सबसे पहले साईं बाबा की पूजा करते उसके बाद ही वह जंगल में लकड़ियां काटने जाया करते थे एक दिन की बात है उनके पति को अचानक ही पेड़ काटते समय चक्कर आने लगा और वहीं बेहोश होकर गिर गए उनकी पत्नी ने उन्हें उठाने का बहुत प्रयास किया कि तो वक्त टस से मस नहीं हो रहे थे और उनकी पत्नी को दूर दूर तक कोई भी नजर भी नहीं आ रहा था उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था यह अपने पति को अवस्था में छोड़कर जाए या नहीं कभी शाम होने लगी थी तभी वह महिला एक जगह बैठ कर फूट-फूट कर रोने लगी थी और दौड़कर वैद्य के पास गई उन्हें सारी घटना बताई लेकिन वैद्य ने रात के कारण उस जंगल में जाने से साफ इंकार कर दिया उनकी चिंता बढ़ते ही जा रही थी और वह अपने पति के पास वापस जाकर वहीं बैठ कर रो रही थी जब उन्हें कुछ भी नहीं सूझा तो वह अपनी आंख बनकर साईं बाबा को महिमन याद करने लगी तभी अचानक जो हुआ वह बहुत ही दिल दहला देने वाला था एक बहुत ही तेज रोशनी उनकी तरह बहुत तेजी से बढ़ती हुई थी जिसे देखकर वह महिला बहुत ही डर गई और डर के मारे वह पेड़ पर पीछे जाकर छिप गई पोस्ट महिला ने देखा क्वाथ दिव्यराजसिंह उनके पति के शरीर से आर पार जा रही थी जम्मू हृदय रोशनी वहां से चली गई उसके बाद उनके पति के शरीर में हलचल होने लगी वह धीरे-धीरे उठने लगे जिसे देखकर उनकी पत्नी की आस्था साईं बाबा के प्रति कई गुना अधिक बढ़ी जब अपने पति के साथ वह घर पहुंची तो सारी घटना अपने पति को बताई जिसे सुनकर दोनों पति-पत्नी किया था साईं बाबा के प्रति कई गुना अधिक बढ़ गई उन्हें केवल और केवल यह साईं बाबा का ही चमत्कार लगा दोस्तों आपको क्या लगता है क्या वह देवी रोशनी साईं बाबा ही थे या कोई और हमें नीचे कमेंट में जरूर बताइएगा अगर आप चैनल पर नए हैं कि चैनल को सब्सक्राइब जरुर कीजिएगा इस से हमारी आने वाली वीडियो आपको सबसे पहले मिलेगी तो भक्तों मिलेंगे अगली बार एक और नई खास वीडियो के साथ तब तक के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत
जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...
-
अन्य संतों से संपर्क शिरडी आने पर श्री साईं बाबा मस्जिद में निवास करने लगे बाबा के शिरडी में आने के पूर्व देवीदास नाम के एक स...
-
True, whose faith is high, whose glory is, Who believes, "my God" -----------------------...
-
mahaashivaraatri ka mahatv mahaashivaraatri ka vrat mahilaen kunvaaree kanyaen baalak bade-boodhe sabhee is vrat ko karake parivaar ke...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें