जब कुआ मैं गिरा 5 साल का बच्चा, फिर साईं बाबा ने जो चमत्कार दिखाया, उसे देखकर सभी के होश उड़ गए नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है,
आपके अपने YouTube चैनल में,
आंध्र प्रदेश के एक गांव में छोटू नाम का एक लड़का रहता था, बचपन में ही उसके माता-पिता ने उसे मंदिर के सीढ़ी में छोड़ दिया था, क्योंकि वह उसका लालन पालन करने में असमर्थ थे, मंदिर के पुजारी ने उस बच्चे को मंदिर के सीढ़ी से उठा लिया और खुद ही उसका लालन-पालन करने लगा. पंडित जी का स्वयं का खुद संतान नहीं था. इस लिए वह उस छोटू को अपने बच्चे के रूप में देखने लगे छोटू जैसे-जैसे बड़ा हुआ. उस पंडित जी ने उसे साईं बाबा के अनेक किस्से और चमकदार सुनाया करते थे,
क्योंकि वह खुद साईं बाबा के मंदिर के ही पूजा रही थी. छोटू यह सभी कहानियां बड़े उत्साह पूर्वक होकर सुनता था.1 समय छोटू की आस्था बड़ी प्रबल और दृढ़ हो गई वह नित्य नियम के अनुसार साईं बाबा की पूजा पाठ किया करता था और प्रत्येक गुरुवार को साईं बाबा का व्रत भी रहा करता था,
कुछ ही वर्षों बाद छोटू बड़ा होकर विश्वविद्यालय जाने लगा और खेल एक दिन ऐसा कुछ हुआ कि वह पंडित जी के समय सभी गांव वाले देख कर हैरान हो गए ;एक दिन की बात है छोटू विश्वविद्यालय के घर की ओर लौट रहा था तब राह में उसने देखा कि सड़क किनारे एक गहरा कुआं है; और वही पात में कुएं के तो पत्थरों के बीच एक छोटा सा कुत्ता का बच्चा फंसा हुआ है छोटू यह सब देखकर उससे कि बच्चे की मदद करने के लिए आगे बढ़ा बड़ी मशक्कत के बाद छोटू ने उस कुत्ते के बच्चे को वहां से निकाल लिया परंतु पीछे होते हुए उसका पांव फिसल गया और छोटू खुद कुएं में जा गिरा वह डूबने लगा और उसने मदद के लिए लोगों को आवाज देना शुरू किया परंतु वहां पर कोई नहीं था, जो उसकी मदद के लिए आ होठों को मदद की आवाज लगाते हुए बहुत समय हो गया जब उसे कोई मार्ग समझ नहीं आया तब उसे याद आया कि मेरे पापा ने मुझे सिखाया था कि जब कोई साथ ना दे तो साईं बाबा को याद करो वह सहायता अवश्य ही करेंगे छोटू ने वैसा ही किया उसने साईं बाबा को याद करते हुए यह मदद की प्रार्थना की अभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर सभी लोग तंग हो गए वे के ऊपर रखी हुई रखती अचानक से नीचे आ गई छोटू ने रस्सी को भी झट से पकड़ लिया और रस्सी भी अब धीरे-धीरे ऊपर आने लगी कुछ ही समय मैच छोटू आ गया और जब छोटू ने बाहर आकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था ,उसे समझ नहीं आया कि यह व्यक्ति आखिर ऊपर खींच कौन रहा था' वह तो इस बात को सोचता हुआ मंदिर के पंडित जी के पास पहुंचा और अपनी आप बीती सभी उस पंडित जी को मतलब अपने पापा को बताया छोटू की बात सुनकर महंत जी पंडित जी भावविभोर हो गए और समझाया कि तुम्हारी सहायता किसी और ने नहीं की बल्कि स्वयं साईं बाबा ने की है यह बात पूरे गांव में फैल गई और चारों ओर साईं बाबा के चमत्कार और छोटू की आस्था और भक्ति की चर्चाएं होने लगी उस दिन से छोटू की आस्था साईं बाबा के प्रति और भी अधिक दृढ़ हो गई
भक्तों अगर आपको साईं बाबा से जुड़ी यह सत्य घटना अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें
मिलेंगे अगली बार नई वीडियो के साथ तब तक के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें