सच्चा है जिसका ईमान ,ऊंची है जिसकी शान ,,
जो मानते है, अपने माँ ,बाप को "भगवान"
---------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------
लेखक -लवलेश गुप्ता [राम ] की कलम से
लोग कहते है हमे ऊपर वाले ने भेजा हे, माँ बाप तो केवल जन्म के साथी है ,अगर आप ऐसा सोचते है, तो ये गलत है अगर हमारे माँ बाप नहीं होते तो हम कहाँ से आते इस दुनिया में आज हम जो भी है, माँ बाप के बदौलत ही है,माँ ९ महीना अपनी कोख मै रख कर हमे पालती है उस 9 महीने का दर्द और तकलीफ को वो ही जानती है , माँ बाप हमे सहारा दे कर चलना सिखाते है, पर आज की युवा पीढ़ी अपंने माँ बाप को यह कहते है, की तुमने हमारे लिए क्या किया हम जो है अपनी मेहनत से है ,यह सोच को बदलना बहुत जरूरी है ,आप यह क्यों भूल जाते है की एक दिन आप भी तो माँ बाप बनेगे, माँ बाप का आदर सम्मान करे जिस प्रकार स्कूल लाइफ दुबारा नहीं मिलती ,जहां आप अपना बचपन गुजारते है ,उसी तरह माँ बाप भी दुबारा नहीं मिलेंगे
मेरा मकशद किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं है
यह एक छोटी सी स्टोरी है,
अपने माता पिता की ख़ुशी के लिए जरूर पढ़े
धन्यवाद
उनके कपड़े साफ़ किये, उनका चेहरा साफ़ किया, उनके बालों में कंघी की,चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया।
तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा " क्या तुम्हे नहीं लगता कि यहाँ
अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? "
बेटे ने जवाब दिया" नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर
नहीं जा रहा। "
प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा (सबक) और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद
(आशा)। "
और कहते हैं क्या करोगे आप से चला तो जाता
नहीं ठीक से खाया भी नहीं जाता आप तो घर पर ही रहो वही अच्छा होगा.
क्या आप भूल गये जब आप छोटे थे और आप के माता पिता आप को अपनी गोद मे उठा कर ले जाया करते थे,
आप जब ठीक से खा नही पाते थे तो माँ आपको अपने हाथ से खाना खिलाती थी और खाना गिर जाने पर डाँट नही प्यार जताती थी
माँ बाप भगवान का रूप होते है उनकी सेवा कीजिये और प्यार दीजिये...
क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होगें।
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी इसे शेयर जरूर करे शायद इस पोस्ट को पढ़कर किसी बेटे को माँ बाप का ख्याल आ जाये
---------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें