सोमवार, 29 जनवरी 2018

एक मुहीम जरूरत मंदो के लिए 40 साल से  चला रहा है साई बाबा सेवा आश्रम 


                               

करगी रोड कोटा --श्री   साई बाबा सेवा आश्रम १९७२ से स्थापित रजि न ११०२५ संस्था   विगत ४०  वर्षों से  शिरर्डी   के साई बाबा के आदर्शो का पालन करते हुए हर गुरुवार और समय समय पर गरीबो को भोजन और जरूरत के कपड़े व शिक्षा की सामग्री बॉंट रही है ,,
आज से   45    साल पहले करगी रोड  कोटा क्षेत्र के युवा कैलाशचंद्र गुप्ता जी के बड़े भाई स्वगीर्य  गंगा प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय श्री बद्री प्रसाद गुप्ता जी (पूर्व अध्यछ साई बाबा आश्रम } को शिरडी के साई बाबा ने स्वपन दिया की गरीबो और जरूरत मंदो की सेवा के लिए एक सेवा केंद्र बनाओ,
उन्होंने इस स्वपन को घर में सभी को बताया और २१ वर्ष की आयु में गंगा प्रसाद गुप्ता जी का   देहांत हो गया ,उनके बताये हुए स्वपन को साकार करने के लिए उनके छोटे भाई ने प्रण लिया और
साई बाबा सेवा आश्रम नाम की एक हु ब हु शिरडी धाम की स्थापना की , जहाँ पर सभी  साई भक्तो के सहयोग  शिरडी का स्वरूप बनाया जा रहा  है ,
इस धाम में हर साल रामनवमी पर्व पर  विशाल भंडारे का आयोजन और भव्य पालकी सोभा यात्रा भी निकली जाती हे तथा गुरुपूर्णिमा ,विजयदशमी पर साई बाबा की पुण्य तिथि महोत्स्व  और सभी पर्वो में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है ,
हर गुरुवार को साई बाबा के आदर्शो का पालन करते हुए गरीब बच्चो को भोजन भी कराया जाता हे ,
 रामचंद्र गुप्ता सह सचिव श्री साई बाबा सेवा आश्रम के सदस्य  ने कर्तव्य नाम से टीम  बनाकर आदिवासियों को गर्म कपड़े बांटने की शुरुआत की ,इन युवाओं को ठंड में आदिवासियों की मौत की खबर उन्हें झ्हकझोड़  कर रख दिया था,इन लोगों ने सोचा लोगों के अनुपयोगी गर्म कपड़े को लेकर उन्हें साफ कर  बांटने की पहल की जाए इन लोगो की इस मुहीम के लिये स्थानीय श्री साई बाबा सेवा आश्रम में कपड़े रखने का केंद्र बनाया गया।  पहली बार में ही इतने कपड़े मिल गए कि गांव में बांटने के लिए उन्हें एक गाड़ी करनी पड़ी टीम के सदस्य कपड़े बांटने से पहले उस क्षेत्र में पहले सूचना प्रसारित कर आते हैं ,टीम में शामिल युवा नौकरी व व्यापर  से जुड़े हुए हैं अपने कामों से अलग इस अभियान के लिए समय निकाल लेते हैं,

 इसी पहल में इस वर्ष  कर्तव्य की टीम ने कोटा रेल्वे स्टेशन व   बिलासपुर जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के ग्राम - शिवलखार , सरई ताल, ग्राम पंचायत बड़ी करगी के  नकटा बाँधा में  जाकर बैगा आदिवासियों को गर्म कपड़े व खाई खजाना   बांटा गया ,

इससे पहले जुलाई में गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है उन्हें पढ़ाई करने के लिए आवश्यक सामग्री चाहिए होती है, जिन सरकारी स्कूलों के बच्चों को आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती नहीं हो पाती  ऐसे  गरीब बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया था
साई बाबा सेवा आश्रम के विकास और निर्माण में सहयोग देने वाले सभी साई भक्तो का श्री कैलाशचंद्र गुप्ता संचालक एवं मुख्य पुजारी श्री साई बाबा सेवा आश्रम जी ने साधुवाद दिया और आशा किया जाता हे इस धाम के विकास में आप सभी का सहयोग आगे भी जारी रहेगा
,

साई बाबा सेवा आश्रम 
                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...