बुधवार, 24 जनवरी 2018

एक मुहीम जरूरत मंदो के लिए ३ साल से  चला रहा है कर्त्तव्य  समूह 


                               

करगी रोड कोटा --कर्तव्य समूह  विगत ३ वर्षों से  आदिवासी अंचल में जरूरत के कपड़े व शिक्षा की सामग्री बॉंट रही है , ठंड में  दीन-दुखी  व असमर्थ बच्चों को देखकर युवाओं ने वनवासियों को गर्म कपड़े बांटने मुहिम छेड़ दी एक मुहिम जरूरतमंदों के लिए चला रहा है कर्तव्य समुह    अब तक  ढाई हजार आदिवासियों को कपड़े बांट चुकी है, घर घर से कपड़े एकत्रित करना और उन्हें बांटने की प्रक्रिया लगातार जारी है, मजेदार बात यह है कि कर्तव्य नाम की इस संस्था का अगवा  कोई  एक व्यक्ति नहीं होकर सभी बराबर के हिस्सेदार है,३   साल पहले कोटा क्षेत्र के युवा चंद्र शेखर गुप्ता रामचंद्र गुप्ता चंद्रकांत जायसवाल व  युवाओं ने कर्तव्य नाम से टीम  बनाकर आदिवासियों को गर्म कपड़े बांटने की शुरुआत की थी,इन युवाओं को ठंड में आदिवासियों की मौत की खबर उन्हें झ्हकझोड़  कर रख दिया था,इन लोगों ने सोचा लोगों के अनुपयोगी गर्म कपड़े को लेकर उन्हें साफ कर  बांटने की पहल की जाए इन लोगो की इस मुहीम के लिये स्थानीय श्री साई बाबा सेवा आश्रम में कपड़े रखने का केंद्र बनाया गया।  पहली बार में ही इतने कपड़े मिल गए कि गांव में बांटने के लिए उन्हें एक गाड़ी करनी पड़ी टीम के सदस्य कपड़े बांटने से पहले उस क्षेत्र में पहले सूचना प्रसारित कर आते हैं ,टीम में शामिल युवा नौकरी व व्यापर  से जुड़े हुए हैं अपने कामों से अलग इस अभियान के लिए समय निकाल लेते हैं,

 इसी पहल में इस वर्ष  कर्तव्य की टीम ने कोटा रेल्वे स्टेशन व   बिलासपुर जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के ग्राम - शिवलखार , सरई ताल, ग्राम पंचायत बड़ी करगी के  नकटा बाँधा में  जाकर बैगा आदिवासियों को गर्म कपड़े व खाई खजाना  कर्त्तव्य समूह  के द्वारा बांटा गया ,

इससे पहले जुलाई में गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है उन्हें पढ़ाई करने के लिए आवश्यक सामग्री चाहिए होती है, जिन सरकारी स्कूलों के बच्चों को आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती नहीं हो पाती  ऐसे  गरीब बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया था
इस मुहीम में चिंटू सोनी,नवीन गुप्ता, सूरज गुप्ता, कमलेश यादव ,अंकित सोनी ,विवेक गुप्ता , रामनारायण यादव,व करगी रोड कोटा की सभी जनता का सहयोग जारी है
,

           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...