गुरुवार, 6 जनवरी 2022

 क्या हुआ जब गंगा स्नान कर रहे ,भक्त की जान बचाने स्वयं महादेव पहुंच गए 'फिर जो हुआ उसे देखकर सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए,

 हर हर महादेव नमस्कार दोस्तों हमारे YouTube चैनल में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है. यदि कोई भी भक्त दिल से महादेव पर विश्वास रखता है. तो महादेव उसका विश्वास टूटने नहीं देते ऐसी ही सच्ची घटना राजस्थान के चरणीय गांव में रहने वाले कमलेश जी और उनकी मां के साथ घटित हुई. कमलेश जी वैसे तो महादेव के बहुत बड़े भक्त है .


 लेकिन कमलेश जी जब गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं तभी अचानक वहां पर पानी का बहाव बहुत ही तेज हो जाता है ,और उसी में महेश जी डूबने लग जाते हैं, महेश जी की बूढ़ी मां यह देखकर बहुत ही चिंतित हो जाती है, जल्दी से दौड़कर उसकी बूढ़ी मां लोगों से मदद मांगने लग जाती है. अब कमलेश जी की हालत बहुत ही बिगड़ने लग जाती है .पानी के बहाव में वह अचानक ही तैरने लग जाते हैं .परंतु कहते हैं ना भक्तों अगर आप पर महादेव का हाथ हो तो काल भी. आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

 तभी अचानक कमलेश जी को एक साधु का वहां पर हाथ बिक जाता है, कमलेश जी उस साधु का हाथ पकड़े पकड़े किनारे तक पहुंचते हैं किंतु जब उन्हें होश आ जाता है ,तो जब वहां पर देखते हैं तो वहां पर साधु गायब हो जाते हैं कमलेश जी और उनकी बुढ़ी मां यह समझ जाते हैं यह हमारा रक्षा कोई और नहीं बल्कि स्वयं महादेव ने किया है दोस्तों महादेव अपने भक्तों की रक्षा जरूर करते हैं बस हमारी आस्था और भक्ति उनके प्रति सच्ची होनी चाहिए आशा करता हूं आज की वीडियो आपको अच्छी लगी होगी अच्छी लगी होगी तो वीडियो को लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब जरुर कीजिएगा,

 मिलेंगे अगली बार एक खास वीडियो के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूजा करते समय यह चीज गिर जाए तो समझो साक्षात साईं भगवान खड़े हैं पास विशेष संकेत

 जय साईं राम स्वागत है आप सभी का आपके अपने चैनल पर तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी बाबा को प्रतिमा पर मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं घर की ...